रांची, फरवरी 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विवि के केसीबी कॉलेज, बेड़ो में हिन्दी विभग की सहायक प्राध्यापक डॉ मीरा सोनी के काव्य संग्रह पुस्तक- जीना आता है मुझे का दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेला में लोकार्पण हुआ। काव्य संग्रह में गीत, गजल और कविताएं हैं। समारोह में विनय मिश्र, कुसुम लता सिंह, केशव शरण, डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, सुधा त्रिपाठी, गिरिजा कोमल, ऊषा शर्मा व मिथलेश तिवारी ने पुस्तक का लोकार्पण किया। डॉ मीरा ने बताया कि पुस्तक जीवन के विभिन्न पहलुओं को नये दृष्टिकोण से विचार करने या देखने का एक अवसर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...