वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, हिटी। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर शुरू काशी सांसद बाल कवि सम्मेलन में शुक्रवार को गांव से शहर तक बाल प्रतिभाओं ने दम दिखाया। कक्षा 6 से 8 और 9 से 12 तक की दो श्रेणी में न्याय पंचायत और वार्ड स्तर पर स्पर्धाएं हुईं। इसमें 3309 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सेवापुरी, आराजीलाइन एवं काशी विद्यापीठ ब्लॉक की न्याय पंचायतों में 1759 और नगर के सभी छह जोन में 1550 छात्र-छात्राएं पहुंची थीं। विद्यापीठ ब्लॉक में 1427, सेवापुरी में 157 और आराजीलाइन ब्लॉक में 175 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्रामीण इलाकों में छात्र से ज्यादा छात्राओं ने अपनी रचनाओं से आकर्षित किया। वहीं आदमपुर और रामनगर जोन में 210 दशाश्वमेध और कोतवाली जोन में 637, वरुणापार में 567 और भेलूपुर में 136 बच्चों ने भाग लिया। करसड़ा न्याय पंचायत की प्रति...