लखनऊ, दिसम्बर 28 -- आभूषण काव्यात्मक अभिव्यक्ति पटल की ओर से रविवार को कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। गोमती नगर स्थित हिन्दी मीडिया सेंटर पर हुए समारोह का आगाज संस्था की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ अलका गुप्ता प्रियदर्शिनी ने वाणी वंदाना ने किया। मुख्य अतिथि डा. ऊषा सिन्हा रहीं। कवि सम्मेलन में डॉ रेखा गुप्ता ने रामजी, ऋतु श्रीवास्तव ने बेटी चली ससुराल मांग में सेंदुर है, डॉ माधवी मिश्रा ने प्रेम का एक कठिन इतिहास रचा रचनाकारों ने जैसी रचनाएं सुनाकर तालियां अर्जित की। इसी क्रम में अदिति प्रभाकर ने मैं तो हूं श्री राम की गुजारिश, गीता रस्तोगी ने रामजी का भजन, शालिनी राय ने दर्द में भी मुस्कुराना चाहती हूं, अजीत सिंह ने हर रोज ख्वाबों में जब उनसे मिलते हैं कविता से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी। समारोह में सुरेश चन्द्र गुप्ता, डॉ हरी...