बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं। शहर के मोहल्ला बजरंग निवासी वात्सल्य ग्राम के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर राही की काव्य पुस्तक दोहों में दीदी मां का विमोचन पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा के द्वारा किया गया। डॉ. राही ने बताया कि यह उनकी पांचवी पुस्तक है। इससे पूर्व सच्चे बादशाह, चमकौर का युद्ध, जीवन के रंग -दोहों के संग, सरयू जी सिसकियां प्रकाशित हो चुकी हैं। यह पुस्तक साध्वी ऋतंभरा के जीवन पर आधारित है। जिसमें 121 दोहे हैं। पुस्तक की विशेषता है कि दोहों के भाव के अनुरूप चित्र भी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...