प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 20 -- कुंडा, संवाददाता। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज कालाकांकर में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता एवं काव्य पाठ का आयोजन किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में शिवम कुमार अव्वल रहे। भाषण प्रतियोगिता में आदित्य गुप्ता प्रथम रहे। प्राचार्य डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया। संचालन हिन्दी विभाग की डॉ. अर्चना शुक्ला ने किया। इस मौके पर प्रो. उग्रसेन सिंह, प्रो. रामकरन, सर्वेश कुमार, अभय प्रताप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...