कौशाम्बी, दिसम्बर 20 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय सिराथू में प्राचार्य प्रो. संजय प्रसाद शर्मा के निर्देशन में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को तहसील स्तरीय भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत सुशासन का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई। भाषण प्रतियोगिता में पं. सोमचंद द्विवेदी विधि महाविद्यालय बम्हरौली के शिवम पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय महाविद्यालय सिराथू की बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा महिमा पांडेय द्वितीय तथा उमा तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सिराथू के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। निह...