अल्मोड़ा, सितम्बर 30 -- रानीखेत। यहां गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने शानदार कविताएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। ग्रुप एक में प्राची बिष्ट ने प्रथम , नित्या रावत द्वितीय, अनुराग भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप दो में यशस्वी त्रिपाठी पहले, मिताक्षी नेगी दूसरे तथा आराध्या पुजारी तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप तीन में सुरुचि भट्ट, भविष्का अधिकारी, तथा मानवी बोरा ने बाजी मारी। साईं सावित्री पब्लिक स्कूल गनियाद्योली से ग्रुप एक में आदित्य बिष्ट, शिवांश, प्रिंस बिष्ट, ग्रुप दो में निकिता विष्ट अव्वल रहे। संचालन शिवी उप्रेती तथा लावन्या पांडे ने किया, जबकि रितु कुवार्बी, नेहा रावत, मनीषा रावत और नसरीन बानो निर्णायक रहे। विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर रमा ...