आरा, अप्रैल 10 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग सभागार में प्रगतिशील लेखक संघ का 90वां स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर प्रलेस भोजपुर इकाई एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विवि के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मृत्युंजय सिंह, विशिष्ट अतिथि जनवादी लेखक संघ के राज्याध्यक्ष प्रो नीरज सिंह एवं भोजपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिवाकर पाण्डेय रहे। अध्यक्षता प्रलेस के महासचिव प्रो रवींद्र नाथ राय ने की। प्रथम सत्र में विचारगोष्ठी का विषय प्रगतिशील आंदोलन की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो मृत्युंजय सिंह ने कहा कि प्रलेस के स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लेखकों की लेखनी...