मिर्जापुर, जुलाई 3 -- मिर्जापुर। 36 वर्षों की सेवा के बाद जिला वनाधिकारी पद से अरविंद राज मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें काव्य रस की फुहारों के बीच विदाई दी गई। नगर के जंगी रोड स्थित एक होटल में बीती रात मुख्य वन संरक्षक सहित साथी अधिकारियों ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर आयोजित कवि सम्मेलन में ख्यातिलब्ध कवियों ने विदाई गीत सुनाकर समारोह को यादगार बना दिया। मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल ने कहा कि सेवा करने वाले कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते, बल्कि अपने अनुभवों को साझा करने व धरातल पर अमलीजामा पहनाने वाले उम्र के आखिरी पड़ाव पर भी जोशीले बने रहते हैं। साथी अधिकारी ने भी उनकी उपलब्धियां गिनाते सपत्नीक स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की। नवागत डीएफओ राकेश कुमार, भदोही के नीरज आर्या,...