हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- कवि रमेश रमन के आवास पर राष्ट्रीय कवि संगम इकाई हरिद्वार की मासिक काव्य गोष्ठी हुई। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी ने किया। इस दौरान हास्य, शृंगार और वीर रस की कविता के साथ सामाजिक विषयों पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत की गईं। साहित्यकारों के बीच परिचर्चा भी हुई, जिसमें साहित्य और समाज में कविता की भूमिका पर विचार रखे गए। इस अवसर पर लोकपाल, सुनीता चौधरी, राष्ट्रीय कवि संगम के जिला महामंत्री दिव्यांश दुष्यंत, प्रभात रंजन, सनी मिश्रा, कविता जैन, आशा साहनी, मनीष सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...