सीतापुर, जून 3 -- सीतापुर, संवाददाता। अन्नपूर्णा साहित्य संगम ने जून माह की काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। संस्थान संरक्षिका पुष्पा अवस्थी के रम्पा रोड स्थित आवास पर आयोजित काव्य गोष्ठी महफूज रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर साहित्य की अलख जगाने वाले संस्था संस्थापक अनिल द्विवेदी को याद करते हुए पुष्पा अवस्थी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि स्व. अनिल द्विवेदी का सपना आज सरकार होता हुआ नजर आ रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहित्यकारों ने उपस्थित होकर काव्य पाठ किया। जिसमें मंजर यासीन, विवेक मिश्रा राज खैराबादी, राम किशोर श्रीवास्तव, तुषार मिश्र, डॉ. सतीश चंद्र वर्मा, एपी गौतम, रौनक सीतापुरी, सुमन मिश्रा, गीता किशोर श्रीवास्तव आदि ने बेहतरीन रचनाओं से काव्य गोष्ठी को सफल बनाया। राष्ट्रगान के साथ सभ...