हाजीपुर, जनवरी 11 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय जफराबाद के प्रांगण में यूथ क्लब द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक ब्रजमोहन सिंह व संचालन चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डा.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने किया। साहित्यकार डा.सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की रचना राम की शक्ति पूजा, रवि हुआ अस्त ज्योति के पत्र पर लिखा अमर रह गया राम-रावण का अपराजेय समर। शिक्षक रोशन कुमार ने बाबा नागार्जुन की रचना कालिदास,सच-सच बतलाना, इंदुमती के मृत्यशोक से शिक्षिका संजू शर्मा ने सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,अज्ञेय की रचना हरी बिछली घास। दोलती कलगी छरहरी बाजरे की, राकेश कुमार सहनी ने गजानन माधव मुक्तिबोध की रचना पता नहीं,कब,कौन,कहां,कि...