समस्तीपुर, जुलाई 1 -- समस्तीपुर। कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्थान के तत्वावधान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आये रचनाकारों का स्वागत डा. रामेश गौरीश ने किया। अध्यक्षता साहित्यकार डॉ नरेश कुमार विकल व संचालन शायर प्रवीण कुमार चुन्नू ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कवि डॉ. राम पुनीत ठाकुर तरुण व भुवनेश्वर मिश्र मौजूद थे। इस दौरान कवि सम्मेलन में प्रवीण कुमार चुन्नु ने मिलन के ख्वाब फिर संजोए हैं, बिछड़ के तुमसे बहुत रोए है की प्रस्तुति दी। वहीं नरेन्द्र कुमार सिंह त्यागी ने मैं भरे मन से विदाई आज आप को दे रहा हूं, बोझ दिल पर बढ़ रहा है, जुदाई ले रहा हूं। वहीं डा. सुनील कुमार चम्पारणी ने ज़िन्दगी क्या होती है भला तुम क्या जानो इश्क में सुलगते जज़्बात का खंजर नहीं देखा का पाठ किया। संस्था के अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार पाण्डे...