बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- द गुरुकुल स्कूल में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर काव्य गोष्ठी आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बुधवार को नगर के द गुरुकुल (ए टेंपल ऑफ एजुकेश) में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्या राधा द्विवेदी के कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष, देश के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में भारत का भविष्य अधिक मजबूत, सजग, अधिक संवेदनशील बनाने का कार्य किया। अभिषेक वार्ष्णेय ने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद के योगदान को याद करना और नई पीढ़ी को उनके आदर्शों व विचारों से प्रेरित करना है। इस मौके पर नेहा शर्मा, योग्यता भटनागर, मुस्कान गोविल, बाला शर्मा, संगीता गुप्ता, सरोज शर...