महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा इकाई महराजगंज इकाई के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. परशुराम गुप्त की अध्यक्षता में आयोजित काव्य गोष्ठी में संयोजक कुमार देवेश व पंकज मौर्य ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत कवि मनोज मद्धेशिया ने चार दिनों की है यह जवानी...सुनाकर की। संयोजक कुमार देवेश पांडेय ने जीवन कैसे हमने जिया है, आओ तुमको समझाएं हम...कवि नवीन शुक्ला ने प्यास बुझा रहे शबनम को चाट कर...,कवियत्री सरिया त्रिपाठी ने स्याह सफेद...,दयाशंकर निगम ने अपनी रचना सुनाई। दिव्यांश पाण्डेय ने मांझी को पहाड़ काटते हुए देखा है...,तशरीफ खान ने हर सख्श गुनहगार लगने लगा मुझको...धीरज वर्मा ने हमे प...