गाजीपुर, अगस्त 2 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के स्व. कवि वंशनारायण सिंह मनज के आवास पर मासिक काव्य गोष्ठी गुरुवार की रात को हुई। गोष्ठी में सबसे पहले महाकवि तुलसीदास, महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद और अमर शहीद उधमसिंह सैनी के व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा की गई। गोष्ठी में जयनारायण अनुज, सुनील सुकुमार, दामोदर दबंग, आनंद कुशवाहा, योगेश त्रिपाठी, राजनारायण, पंकज कुमार, कुमार प्रवीण सहित अन्य कवियों ने अपनी अपनी नई रचनाओं को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर चंद्रिका सिंह ने आभार व्यक्त किया। कहा कि स्वर्गीय वंशनारायन सिंह महज ने जीवन पर्यन्त अपने विचार व कविता के माध्यम से सामाजिक विकास से लोगों के मन में चेतना जगाया। कार्यक्रम का संचालन कुमार प्रवीण और अध्यक्षता डॉ शम्भुनाथ सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...