गाजीपुर, अगस्त 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की गाजीपुर इकाई की ओर से कवि हरिशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में खालिसपुर स्थित वरिष्ठ कवि रामदेव पाण्डेय के आवास पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रारंभ में खालिसपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने डॉ. राकेश पाण्डेय को पुष्पहार, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। गोष्ठी में कवियों ने विभिन्न रसों की उत्कृष्ट कविताएं प्रस्तुत कीं। कवयित्री दिव्यांशी पाण्डेय की देशभक्ति कविता, डॉ. शशांकशेखर की गुरु-वंदना और हरिशंकर पाण्डेय का ओजपूर्ण गीत खूब सराहा गया। डॉ. अक्षय पाण्डेय ने महात्मा गांधी की प्रासंगिकता पर आधारित नवगीत प्रस्तुत किया, वहीं गजलकार कुमार नागेश की रचना ने भी खूब तालियां बटोरीं। वीर रस के कवि दिनेशचं...