पिथौरागढ़, जुलाई 29 -- नगर के न्यू बजेटी ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय में मासिक काव्य गोष्ठी व विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान कविताएं सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। बीते रोज डॉ. आनंदी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. पीतांबर अवस्थी ने हर दिशा खामोश सी खड़ी रही खड़ी रही, वो रोशनी की बाट में बेसुध सी यूं पड़ी रही, डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने मित्र पुलिस देवभूमि की बड़ी कमाल है, रसूख के सामने इसका झुकता नहीं भाल है, लक्ष्मी आर्या ने मैं बन जाती हूं सुबह की चाय की प्याली, फिर डाइनिंग टेबल का नाश्ता, डॉ. आनंदी जोशी ने मंदिर मंदिर द्वारे-द्वारे पार्थिव पूजा की मची धूम, शिवमय है धरा गगन शिवमय शिव कीर्तन में सब रहे झूम, आशा सौन ने काठ की गद्दी पर उल्लू की तरह क्यों बैठे हो, आंखें बड़ी करने से सब कुछ हरा नहीं दिखता, अनीता जोशी न...