प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव के अंतर्गत गुरुवार को काव्य लेखन, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह की प्रेरणा से कार्यक्रम का शुभारंभ डीन छात्र कल्याण प्रो. आशुतोष कुमार सिंह ने किया। संयोजिका डॉ. अलका मिश्रा के स्वागत भाषण के साथ प्रारंभ हुई प्रतियोगिता में लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षकगण व संयोजक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. पीयूष मिश्र, डॉ. शालिनी दुबे, डॉ. प्रिया झा, डॉ. सौरभ द्विवेदी, डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ. लवकुश पांडेय, डॉ. यामिनी एस, डॉ. भावना कुमारी, डॉ. विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...