आगरा, नवम्बर 19 -- शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को हरीपर्वत वार्ड में अवैध निर्माण को सील किया। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कावेरी इंडस्ट्रियल पार्क मौजा बाईंपुर में अजय कुमार जैन भूखंड संख्या 11 पर निर्माण करा रहे हैं। विकास प्राधिकरण से इस निर्माण का मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया है। इस संबंध में प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर काम बंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। एडीए की टीम ने बुधवार को इस निर्माण को सील कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...