नई दिल्ली, जून 29 -- कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के.शिवकुमार ने रविवार को कहा कि प्रस्तावित कावेरी आरती को लेकर उच्च न्यायालय के नोटिस का कानून के अनुसार जवाब दिया जाएगा। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने प्रस्तावित कावेरी आरती को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को सरकार को नोटिस जारी किया था। याचिका में संभावित पारिस्थितिक व सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मंड्या जिले के कृष्णा राजा सागर जलाशय पर प्रस्तावित आरती पर रोक लगाने की मांग की गई थी। उच्च न्यायालय ने सरकार सहित सभी उत्तरदाताओं को इस संबंध में दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। नोटिस पर शिवकुमार ने कहा कि जो भी हो, सरकार कानून के अनुरूप नोटिस का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रार्थना को बाधित नहीं करेगा। कुछ लोगों की चिंताएं हैं, उनके समाधान के लिए जो आवश्यक होगा वह किया...