नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- कावासाकी ने अपनी नई एडवेंचर बाइक KLE का टीजर वीडियो जारी कर दिया है। कंपनी ने सबसे पहले इसे EICMA 2024 में टीज किया था जहां इसका 21-इंच का फ्रंट व्हील और KLE नाम साफ नजर आया था। अब नए टीजर वीडियो में झलक मिली है कि बाइक जल्द ही लॉन्च होने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें वही 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जाएगा जो कावासाकी निंजा 500 में मिलता है। यह इंजन करीब 45.4bhp की पावर और 42.6Nm टॉर्क देता है। डिजाइन और कॉन्सेप्ट के लिहाज से नया KLE अपने ओरिजिनल मॉडल जैसा ही होगा।कुछ ऐसी होगी डिजाइन बाइक के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 21-इंच का बड़ा फ्रंट व्हील, USD फोर्क और फ्रंट में निसिन ब्रेक दिया गया है। वीडियो से यह भी साफ होता है कि इसमें स्टील का बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म और स्पोक्ड व्हील्स दिए जाएंगे जिनमें ट्यूब वाले ट...