नई दिल्ली, मई 3 -- कावासाकी मोटरसाइकिल इस महीने यानी मई में अपने ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने आप इस कंपनी की मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको 45000 रुपए तक के बेनिफिट मिलेंगे। दरअसल, कंपनी ने इस महीने 'समर कार्निवल: बिग राइड्स, बिगर सेविंग्स!' कैंपेन शुरू की है। जिसके तहत, ब्रांड अपनी बाइक्स की एक पूरी सीरीज पर विशेष लाभ और कैशबैक ऑफर दे रही है। इसमें निंजा सीरीज, वर्सेस 650, Z900 के साथ कई मॉडल शामिल हैं। ये ऑफर 31 मई, 2025 तक या स्टॉक रहने तक वैलिड रहेगा। चलिए कंपनी के मॉडल के बारे में जानते हैं। 1. कावासाकी निंजा 500कावासाकी निंजा 500 पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं। कावासाकी निंजा 500 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध है। इसकी...