नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब कंपनियां भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में नए-नए मॉडल पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में Odysse ने अपनी नई फुली-फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक Evoqis Lite को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 1.18 लाख रखी गई है, जिससे यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक बन गई है। यह भी पढ़ें- इस साल के अंत तक होगी 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा की एंट्री! जानिए डिटेल्सEvoqis Lite - स्टाइल और डिजाइन में जबरदस्त अगर आप Evoqis Lite को एक नजर देखेंगे, तो यह आपको काफी हद तक कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) जैसी लगेगी। खासकर इसके लाइम ग्रीन (Lime Green) कलर वैरिएंट में बिल्कुल वैसी दिखती है। इसमें ड्यूल हेडलाइट्स, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड मिरर और टर्न इंड...