नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- कावासाकी ने भारतीय बाजार के लिए अपनी वर्सिस-X 300 का 2026 वर्जन लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। ये मोटरसाइकिल अभी भी 3.49 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध रहेगी। इसमें एकमात्र बदलाव एक नया कलर ऑप्शन है। यह एक सिंगल डुअल-टोन पेंट स्कीम में उपलब्ध होगी, जो रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स के साथ ब्लैक और ग्रीन का कॉम्बिनेशन है। बता दें कि वर्सिस-X 300 भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती ट्विन-सिलेंडर एडवेंचर टूरर है। इसका मुकाबला KTM 390 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड 450 से होता है। इस मोटरसाइकिल में 296cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 38.8bhp का पावर और 26Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। स्टील फ्रेम पर बनी यह बाइक 19-...