नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- कावासाकी ने एकदम नई 2026 Z650 S से पर्दा उठा दिया है। ये कंपनी की लाइन-अप में पॉपुलर मिडिलवेट नेकेड के नॉर्म्स वर्जन में शामिल हो गई है। Z650 S में स्टैंडर्ड Z650 की तुलना में महत्वपूर्ण स्टाइलिंग बदलाव किए गए हैं और लगभग पूरी तरह से नया बॉडीवर्क दिया गया है। सबसे पहले, इसमें Z900 से थ्री-लैंप वाली LED हेडलाइट ली गई है, जो इसे ज्यादा शार्प और अग्रेसिव लुक देती है। रेडिएटर की ओर फैले नए डिजाइन वाले टैंक कवर की बदौलत इसका फ्रंट एंड भी ज्यादा मजबूत दिखता है। इस मोटरसाइकिल के एर्गोनॉमिक बदलाव भी महत्वपूर्ण हैं, जिनमें एक नया हैंडलबार शामिल है जो स्टैंडर्ड Z650 से 30mm चौड़ा है। नए फ़ुटपेग के साथ, राइडिंग ट्रायंगल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। कावासाकी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन अपडेट नहीं किए हैं, लेकिन...