नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- कावासाकी ने भारत में अपनी मिड-साइज स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 650 का नया 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत में मामूली वृद्धि करते हुए 7.27 लाख रुपए तय की है। अब ये मोटरसाइकिल पहले से 11,000 रुपए महंगी हो गई है। पुराने वर्जन के लिए उपलब्ध एकमात्र कलर ऑप्शन भी लाइम ग्रीन है, लेकिन नए वर्जन में अलग कलर है। यह अब ज्यादा बोल्ड नजर आती है, क्योंकि इसका बॉडीवर्क मुख्य रूप से हरे कलर का है जिसमें व्हाइट, येलो और ब्लैक कलर की हल्की धारियां हैं। यह ध्यान देने बाली बात भी है कि कुछ कावासाकी डीलर्स के पास अभी भी पुराने मॉडल स्टॉक में बचे हुए हैं। जिस पर कंपनी की तरफ से 25,000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.9...