नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- कावासाकी ने फरवरी 2025 में भारत में वर्सिस 1000 के रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्सिस 1100 लॉन्च की थी। अब, कावासाकी ने MY26 वर्सिस 1100 को 13.79 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह वर्सेटाइल मशीन शहर की सड़कों और हाईवे, दोनों पर आसानी से चल सकती है। MY26 कावासाकी वर्सेस 1100 एक ही डुअल-टोन कलर मेटैलिक मैट ग्रैफीन स्टील ग्रे / मेटालिक डायब्लो ब्लैक में उपलब्ध है। यह ग्रे और ब्लैक कलर में उपलब्ध है, जो बाइक के मजबूत स्वरूप को और निखारता है। बाइक के स्पोर्टी लुक को और निखारने के लिए इसमें छोटे ग्राफिक्स और ग्रीन कलर का वर्सिस लेटर जोड़ा गया है। MY26 कावासाकी वर्सिस 1100 के अपडेट इंजन परफॉर्मेंस और राइड डायनामिक्स को बेहतर बनाने पर फोकस्ड है। इस बाइक में 1,099cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है, जो...