नई दिल्ली, फरवरी 18 -- कावासाकी इस महीने अपनी मोटरसाइकिल पर गजब का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने निंजा 300 और निंजा 650 के साथ निंजा 500 के लिए भी कूपन पेश किए हैं। इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल पर 15,000 रुपए के बेनिफिट दिए जा रहे हैं। निंजा 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए है, जिसके बदले में यह कूपन लिया जा सकता है। यह कूपन इस महीने के आखिर तक ही वैलिड रहेंगे। हालांकि, ब्रांड ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्रोडक्ट पर इसी तरह के कूपन पेश किए हैं। कावासाकी निंजा 500 में 451cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 9,000rpm पर 44.7bhp का पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में LED हेडलाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल-चैनल ABS है। यह...