बेगुसराय, सितम्बर 18 -- मंझौल,एक संवाददाता। कावर किसानों की तरफ से किसान नेता बल्लभ बादशाह के नेतृत्व में लोगों ने गुरुवार से कावर से जुड़े मजदूरों, किसानों एवं मछुआरों की दशकों से चल रही मांग को लेकर मंझौल स्थित शताब्दी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया। पूर्व में यह कार्यक्रम मंझौल अनुमंडल कार्यालय के नजदीक प्रस्तावित था लेकिन प्रशासन के द्वारा बल प्रयोग एवं विरोध के बाद प्रदर्शन स्थल को बदला गया। इस अवसर पर किसान अजय कुमार, अंगद कुमार, संजीव सिंह, अमित कुमार सिंह गप्पू एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौल अनुमंडल के किसानों के साथ सरकार व स्थानीय प्रशासन सहयोग करने के बजाय नकारात्मक रवैया के साथ पेश आ रहा है। हम सभी किसान व युवा प्रशासन के द्वारा बल प्रयोग की इस कार्रवाई की निंदा करते ...