एटा, जुलाई 14 -- श्रावण मास में निकलने वाली कावड़ यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। गंगाघाट से कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों की सेवा, चिकित्सा और सुरक्षा के लिए मार्ग पर जगह-जगह पुलिस-प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाए गए। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि श्रावस मास में कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा संबंधी परेशानी का तत्काल निदान करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। विभिन्न मार्गों पर पुलिस शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य टीमों की ड्यूटी लगायी गई। कोतवाली नगर में, कैलाशगंज, जिला अस्पताल, थाना मारहरा में पिवारी चौकी, थाना मिरहची में कस्बा, थाना पिलुआ में नगरिया मोड, निधौलीकलां में सुन्ना नहर पुल, सकीट में औछा अड्डा पर सीएचसी सकीट, मलावन में आसपुर पुल, चपरई मोड़, थाना रिजोर गेट...