शामली, जुलाई 22 -- सोमवार को नगर के बुढ़ाना मार्ग स्थित मार्केट में प्रतिवर्ष की तरह श्रावण मास के पावन पर्व पर बालाजी कावड़ सेवा शिवा समिति के तत्वाधान में दो दिन से शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे शिव भक्त कावड़ियों के लिए परस्पर ऐसे निशुल्क शिवरों का आयोजन होते रहना चाहिए समाज के अन्य लोगों को भी जनसेवा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह को पटका पहनकर स्वागत किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारी अखिलेश बंसल ने बताया कि उनका तृतीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निशु...