बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं। कावड़ यात्रा के चलते शुक्रवार की शाम से फिर सोमवार शाम आठ बजे तक के लिए रूट डायवर्जन प्लॉन लागू हो गया है। इसके बाद से बरेली जाने वाली रोडवेज बसें आंवला, अलीगंज होकर निकल रही हैं। इसकी वजह से दूरी बढ़ गयी है। बरेली तक जहां सीधे बस डेढ़ घंटे में पहुंचती थी, वहीं पर तीन घंटे से भी अधिक लग रहे हैं। समय अधिक लगने की वजह से यात्री रोडवेज की वजाय ट्रेन में अधिक सफर कर रहे हैं। इसका सीधा-सीधा असर डिपो की आय पर पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...