बरेली, जुलाई 25 -- फरीदपुर, संवाददाता। भुता के भगवानपुर गांव में कावड़ लेकर लौट रहे बेटे का इंतजार कर रहे परिजनों में हादसे की सूचना मिलने के बाद कोहराम मच गया। वह अपना घर छोड़कर बदायूं दौड़ पड़े। गांव में मातम का माहौल है।अधिकतर घरों में शाम के चूल्हे नहीं जले हैं। भुता के गांव भगवानपुर के नरेन्द्र पाल का 14वर्षीय बेटा अंकित गांव के स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। बीते 8 दिन पहले गांव के लोगों ने कछला घाट से कावड़ लाकर जलाभिषेक करने की योजना बनाई। इसके बाद अंकित ने भी उनके साथ जाने का प्लान बना लिया। परिवार वालों ने भी बेटे को गांव वालों के साथ कांवड यात्रा में जाने की सहमति दी। गुरुवार को कावड़ियों का जत्था गांव से निकला। कावड़ियों के साथ जा रहे अंकित को परिवार वाले गांव के बाहर तक पहुंचाकर आए।परिवार के लोग बेटे के कांवड ले जाने को लेकर ...