फिरोजाबाद, जुलाई 10 -- जनपद की जसराना तहसील सभागार में गुरुवार को कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम राजेश शुक्ला, सीओ अनिवेश कुमार सिह ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम राजेश शुक्ला एवं सीओ अनिवेश कुमार ने सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, नगर पंचायत, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी शिवभक्त को असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग समय-सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। कांवड़ मार्ग की साफ-सफाई, जल निकासी, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और बैरीकेडिंग सहित सभी तैयारियों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...