मऊ, जुलाई 20 -- मऊ,संवाददाता। श्रावण मास, कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस लाइन सभागार में एसपी इलामारन जी की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमे कांवड़ यात्रा को सकुशल और सुरक्षित करने के लिए लिए एसपी ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी ने छोटी-छोटी घटनाओं पर भी विशेष नजर बनायें रखने के साथ गंभीर घटना कारित होने पर तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया जाय एवं उच्चाधिकारियों को ब्रीफ करने की बात कही। कांवड़ यात्रा में शिवालयों भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गस्त/पिकेट की व्यवस्था का निर्देश दिया। बैठक में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय, सीओ घोसी जितेंद्र सिंह सहित चारों सीओ और बारह थाना प्रभारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...