हाथरस, जुलाई 6 -- खाद्य सुरक्षा विभाग के स्तर से शनिवार को छापेमारी की आगामी कावड़ यात्रा के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार कावड़ मार्ग में पड़ने वाले ढाबों, दुकानों और रेस्टोरेंट का निरीक्षण व नमूना कार्रवाई कर रहा है l शनिवार को टीम ने जगह जगह छापेमारी करके नमूने लिए। हाथरस बस स्टैंड के पास स्थित पहलवान होटल, शर्मा होटल, हाथरस होटल, गुप्ता होटल और सुभाष होटल का सघन निरीक्षण किया गया और कावड़ के दृष्टिगत रेट लिस्ट लगाने, सफाई व्यवस्था रखने, तथा पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रखना और कावड़ यात्रियों के प्रति विनम्र रवैया अपनाने के निर्देश दिए। तहसील सिकंदराऊ में कासगंज बाईपास पर स्थित सियाराम होटल एंड रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया और रेट लिस्ट लगाने, सफाई व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था रखने और कावड़ यात्रियों के प्रति सहयोगपूर्...