रुद्रपुर, जुलाई 23 -- सितारगंज। गंगोत्री व हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे क्षेत्र के कावड़ियों ने बुधवार की तड़के शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। कावड़िये मंगलवार की सायं झाड़ी स्थित झारखण्डेश्वर मंदिर, बघौरा शिव मंदिर समेत आसपास के शिव मंदिरों में पहुंचे। झारखण्डेश्वर शिव मंदिर में रातभर शिव जागरण का आयोजन किया गया। यहां भण्डारे का आयोजन किया था। बुधवार की तड़के कावड़ियों ने परिवारजनों व मित्रों के साथ जलाभिषेक किया। इसके बाद कावड़िये आसपास में मंदिरों में पहुंचे। वहां भी जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...