अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कांवड़ मार्ग की व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने टीम के साथ निरीक्षण किया। रामघाट रोड मार्ग से लेकर कांवड़ वाले रूट पर कांवड़ियों के लिए विश्राम स्थल का निर्माण कराया। वाटर प्रूफ टेंट के साथ पानी व बिजली की व्यवस्था इसमें रहेगी। बारिश को देखते हुए सीवर सकिंग मशीन व मोबाइल पंप तैनात किए जाने के निर्देश दिए हैं। सावन माह की शुरूआत होने के साथ भोले के भक्तों का आवागमन भी शुरू हो गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कावड़ यात्रा के प्रस्तावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम इस बार कावड़ियों की सेवा और सुविधा में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। पीएसी, रामघाट रोड, ख़ैर बाईपास, खेरेश्वर धाम रोड क...