लातेहार, जुलाई 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह से शनिवार को कावंरिया का दूसरा जत्था जल चढ़ाने के लिए बाबा धाम रवाना हुआ। रेलवे कॉलोनी, आदर्शनगर से राजेश कुमार, सुनील कुमार, राज कुमार,गौरव यादव, विवेक कुमार, बुधराम,अमित कुमार,विद्यापति, मानस, नन्दलाल,राकेश कुमार, राजू,शशि कुमार , मुरारी आदि कावंरिया पहले पहाड़ी मंदिर में पूजा -अर्चना की । इसके बाद बोल बम का जयकारे लगाते हुए सुरक्षित वाहन से बाबा धाम के लिए रवाना हुए। इधर बाजार पंचमुखी मंदिर समिति के कावंरिया ने भी बाबा धाम के लिए प्रस्थान किये ।पुजारी राकेश मिश्रा और मनीष सोनी ने उन कावंरियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...