एटा, जुलाई 3 -- एसडीएम भावना विमल एवं सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की ओर से बैठक की गई है। इसमें सावन मास में होने वाली कावड़ यात्रा के साथ-साथ मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत दोनों समुदाय से विचार पूछे गए। दो घंटे तक चली बैठक में समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की गई। सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगले माह में दोनों त्योहार मनाए जाएंगे। सावन माह में निकलने वाली कावड़ यात्रा के दौरान मीट मांस के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यदि किसी को असुविधा हो या परेशानी हो तो सीधे उनसे अथवा कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव को बता सकता है। व्यापारियों से भी आह्वान किया कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने रख अतिक्रमण को तत्काल हटा लें। ताकि कावड़ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय ने कहा की कावड़ यात्रा के दौरान कु...