हापुड़, जुलाई 5 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नवादा नहर पटरी से जल लेकर गुजरने वाले कांवडिय़ों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा पुलिस ने तेंदुआ पकडऩे का पिंजरा लगवाया। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान आसपास के क्षेत्र में वन कर्मियों को लगातार गश्त करने के आदेश दिए। थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया है कि आगामी कावड़ यात्रा के मद्देनजर वन विभाग की टीम द्वारा गांव नवादा, बुकलाना व धनपुरा और भगवानपुर आदि गांव में कावंडिय़ों के लिए ग्रामीणों द्वारा शिविर लगाया जाता है। जहां पर लगातार तेंदुए की आशंका जताई जा रही है। जिसके मद्देनजर वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगवा दिया गया है। कावड़ यात्रा के दौरान वन विभाग के वन दरोगा व उनकी टीम के द्वारा लगातार कांबिंग करने के लिए पत्राचार भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि कांवडिय़ों की सुरक्षा में लगातार गश...