हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो 42 शहर के घासमंडी में एक ट्रांसपोर्ट पर खड़ी गाडियां। कावंड़ यात्रा से जिले का ट्रांसपोर्ट कारोबार को होगा तीस करोड़ का नुकसान हरिद्वार मेरठ रूट पर हर रोज तीन सौ वाहनों का होता है संचालन यात्रा के चलते रूट रहेंगे डायवर्ट, अतिरिक्त होगा वाहनों का संचालन एक महीने में करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने से ट्रांसपोर्टर परेशान हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से जिले में तीस करोड़ रुपये का ट्रांसपोर्ट कारोबार प्रभावित होने की आशंका है। हरिद्वार मेरठ रूट पर हर रोज हाथरस से तीन सौ वाहनों का संचालन होता है। यात्रा के चलते कई जिलों में रूट डायवर्ट किया जाएगा। इस कारण लोडर वाहनों का अतिरिक्त संचालन होता है। एक महीने चलने वाले मेले में कारोबार होने से ट्रांसपोर्टर खासे परेशान रहते हैं। हाथरस जि...