अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। श्रावण मास में कांवड़ियों की आवाजाही के मद्देननजर शराब, मांस की दुकानें बंद रखने व ढके जाने के संबंध आदेश पूर्व में ही जारी हो चुके हैं। वहीं नया फरमान अब कांवड़ मार्ग पर सरिया, गाटर व्यापारियों के लिए भी पुलिस ने जारी किया है। रविवार को रामघाट रोड पर थाना क्वारसी पुलिस इस संबंध में सूचना देने के लिए पहुंची। रामघाट रोड पर मुख्य रूप से कांवड़ियों की आवाजाही रहती है। इस मार्ग पर पराग डेरी के बराबर सरिया, गाटर आदि का व्यापारी करने वाले व्यापारी गौरव गोदानी ने बताया कि थाने से आए पुलिस कर्मियों ने सोमवार को दुकान बंद रखने को कहा है क्योंकि दुकान से सरिया, गाटर आदि निकलती हैं तो कांवडियों की सुरक्षा के चलते ऐसा निर्देश है। व्यापारी ने कहा कि सोमवार को निर्देश के चलते दुकान बंद रहेगी। मंगलवार को साप...