सहारनपुर, फरवरी 20 -- सहारनपुर अंबाला रोड स्थित श्री विश्रामपुरी काल भैरव मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में धूमधाम से बैंडबाजों संग कलश यात्रा निकाली गई। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ किया गया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर परिसर में आचार्य पंड़ित हरिशंकर गोनियाल के सानिध्य में पंडि़त आशीष ब्लोधी ने देव पूजन कराया। मंदिर समिति के अध्यक्ष चौधरी ओम सिंह, गौरव गर्ग, नंदनी गर्ग श्रीमद्भागवत पुराण को शिरोधार्य कर चल रहे थे। कथा व्यास पंडि़त योगेश गोनियाल रथ में विराजमान होकर चल रहे थे। प्रबंधक डॉक्टर पन्ना लाल शर्मा, उप प्रबंधक अनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, प्रमोद गर्ग, पंडि़त धर्मानन्द, पंडि़त राम किशन, विजय वर्मा, संजीव शर्मा, विनोद सैनी मौजूद रहे। ...