प्रयागराज, नवम्बर 12 -- भैरव अष्टमी के अवसर पर मधवापुर स्थित प्राचीन काल भैरव मंदिर में आस्था उमड़ी। मंदिर के सेवादार अरुण कुमार श्रीवास्तव व राजाराम यादव के साथ शिष्यों ने सुबह सात बजे काल भैरव का पूजन कर उनकी आरती उतारी और सुगंधित लोहबान से हवन किया। फिर कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया। सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक भक्तों का समूह पहुंचता रहा और काल भैरव के सामने मत्था टेककर दर्शन-पूजन किया जाता रहा। दोपहर एक से शाम पांच बजे तक मंदिर का कपाट बंद रखा गया। उस दौरान परिसर की साफ-सफाई की गई और गेंदा व गुलाब की मालाओं के साथ कई प्रकार के फूलों से शृंगार किया गया। शाम को आकर्षक रोशनी की सजावट के बीच दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ तो मध्य रात्रि बारह बजे तक भक्त दर्शन को पहुंचते रहे। भक्तों ने दीपदान किया और परिक्रमा कर परिजनों की सुख-स...