वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा कालभैरव का वार्षिक महाअन्नकूट महोत्सव गुरुवार को हुआ। ब्रह्ममुहूर्त से पूजन आदि कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रात:काल 51 लीटर दूध, दही, शहद और घी से बाबा का पंचाभिषेक किया गया। स्नान के बाद बाबा को सिंदूर अर्पण किया गया। इसके बाद नवीन वस्त्र और नवीन रजत मुखौटा धारण कराकर सुगंधित मालाओं और आभूषणों से शृंगार हुआ। 56 भोग अर्पण के बाद बाबा की आरती की गई। इसके बाद अन्नकूट झांकी के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। भीड़ के दबाव को देखते हुए श्रद्धालुओं को जतनबर से बीबीहटिया मार्ग पर डायवर्ट भी करना पड़ा। पूजन और आरती महंत सुमित उपाध्याय, पुजारी मोहित योगेश्वर, संतोष पांडेय, सेवादार रमेश उपाध्याय देखरेख में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...