संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा क्षेत्र में हुए हादसे की खबर से आधी रात को तीन घरों में कोहराम मच गया। एक घर का तो चिराग ही बुझ गया। हादसे की वजह सड़क पर खराब ट्रक के खड़े होने का जिक्र कर पोस्टमार्टम हाउस आए पीड़ित परिजन फफक पड़े। हर कोई घटना को कोस रहा था और व्यवस्था पर सवाल उठा रहा था। पोस्टमार्टम हाउस आए बस्ती जिले के वाल्टरगंज क्षेत्र के डम्मरजोत गांव के रहने वाले पीड़ित सूर्यभान ने बताया कि उसके तीन भाईयों में चंद्रभान छोटा था। पिता हरिचरन और बड़े भाई सूरज कारपेंटर है। जबकि सूर्यभान हैदराबाद में टाईल्स का काम करते हैं। उन्हीं के साथ भाई चंद्रभान रहकर हैदराबाद में 10 वीं में पढ़ता था और हाल में आए परिणाम में उत्तीर्ण हुआ था। अभी किसी भाई की शादी नहीं हुई है। एक सप्ताह पहले ही चंद्रभान घर आया था। दो दिन पहले ही भा...