सुल्तानपुर, अगस्त 7 -- भदैंया, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के दोमुंहा- पखरौली मार्ग पर बीते दो अगस्त को ट्रैक्टर से कुचलकर हुई अधेड़ की मौत मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पिता के साथ मोटर साइकिल पर पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई थी, उसका इलाज अभी भी चल रहा है। घटना के अनुसार, लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के महादेवापुर गांव निवासी राजाराम गुप्ता अपनी पुत्री कुसुम गुप्ता के साथ 2 अगस्त को दीवानी न्यायालय में एक मुकदमे की पैरवी के लिए जा रहे थे। वे मोटर साइकिल से देहात कोतवाली क्षेत्र के बेला शंकरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजा राम गुप्ता ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए और लहूलुहान हो गए। उनकी बेटी कुसुम गुप्ता को भी गंभीर चोटें...