कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर देहात,संवाददाता। जनपद में ओवरलोड व बिना नंबर के डंपर सड़कों पर पूरे साल काल बनकर फर्राटा भरते रहे हैं।पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चलाया गया अभियान सिर्फ छोटे वाहनों तक सीमित रहा। जबकि लगातार हुए हादसों में हुई मौतों के बाद भी बिना नंबर के फर्राटा भरने वाले डंपरों पर जिम्मेदारों की नजरे इनायत बनी रही। जिले में यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए इस साल पुलिस व परिवहन विभाग के अफसर छोटे वाहनों के प्रति जहां खासे चौकस नजर आए। पुलिस विभाग के आकड़ों के अनुसार इस साल चेकिंग अभियान में यातायात नियमों की अनदेखी, गलत दिशा से आवागमन करने में 55673 वाहनों के चालान किया गया। जबकि अनियमितता व अभिलेखों के अभाव में 473 वाहनों को सीज किया गया। इसके साथ ही 11 करोड़,एक लाख 44 हजार 950 रूप...